सहाड़ा के नव दम्पती ने खाया विषाक्त, भीलवाड़ा रैफर
दिनेश चौहान/गंगापुर/भीलवाड़ा – निकटवर्ती गांव सहाड़ा में अज्ञात कारणों के चलते नव विवाहित दम्पती ने आज विषाक्त पदार्थ खा लिया जिनको उपचार हेतु गंगापुर अस्पताल लाया जहां पर हालात गम्भीर होने पर दोनों को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सहाड़ा निवासी नव दम्पती खुशकमल सुराणा उम्र 25 वर्ष और प्रिया सुराणा उम्र 19 वर्ष ने अज्ञात कारण के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। दोनों को भीलवाड़ा एमजी अस्पताल रैफर किया गया।