सहकारिता एवं प्रभारी मंत्री ने बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र
राव दिलीप सिंह/राजसमंद – जिले के मंडियाणा में आयोजित ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर कि अध्यक्षता में उपखंड अधिकारी निशा और सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति और ग्रामीणों की ओर से प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना का साफा और पुष्पाहार से स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना भी शिविर में पहुंचें, जहां उनका स्वागत भाषण पूर्व सरपंच जमुनादास वैष्णव ने दिया। समारोह में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर ने सरकार की इस योजना को किसानों के लिए तोहफा बताया। उन्होंने किसानों को देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ बताया और कहा कि सरकार किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए सरकार समर्पित है। केंद्रीय सहकारी बैंक उदयपुर के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार वशिष्ठ ने ऋण माफी योजना की जानकारी दी। सहकारिता मंत्री एवं प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने संबोधित करते हुए कहा किसानों की माली हालत ठीक करने के हरसंभव प्रयास आरंभ कर दिए हैं। किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाई जा रही है। किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिविर में आंजना ने 87 किसानों को 29 लाख 44 हजार रूपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किये।