गहलोत व पायलट पहुंचे जयपुर, कुछ देर बाद शुरू होगी होटल कलॉर्क आमेर में विधायक दल की बैठक
जयपुर – कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे वहीं सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री होंगे। इस घोषणा के बाद अशोक गहलोत व सचिन पायलट जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे है। कुछ ही देर में वे होटल आमेर कलॉर्क पहुंचेंगे। आपको बता दे कि होटल कलॉर्क में विधायक दल की बैठक अभी होनी है। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने बहुत ही जोरदार तरीके से दोनों नेताओं का स्वागत किया। गहलोत व पायलट ने एक साथ पहुंचकर एक होने का मैसेज भी दिया है।
होटल कलॉर्क आमेर में पूर्व मंत्री राम लाल जाट, प्रमोद जैन भाया, डॉ. जितेन्द्र सिंह व कई पूर्व मंत्रि उपस्थित है। साथ ही नवनिर्वाचित विधायक रूपाराम मेघवाल, कैलाश त्रिवेदी, दयाराम परमार सहित सभी विधायक मौजूद है। वहीं विश्वेन्द्र सिंह व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी मौजूद है।