आदिवासी युवक ने फांसी खाकर दी जान, पुलिस कर रही है जांच
गोगुन्दा/उदयपुर – आज गोगुन्दा थाना क्षेत्र के दिवालिया घाटी गांव के तुलसीराम गमेती ने फांसी पर लटकर आत्महत्या कर ली। तुलसीराम का शव घर से थोड़ी दूर मेवशी बांधने के बाड़े में लटका हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है वहीं मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।